गैरसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित करवाने वाले मुख्यमंत्रियों की कुर्सी जाने के डर से सीएम धामी ने उठाया ये फैसला

गैरसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित करवाने वाले मुख्यमंत्रियों की कुर्सी जा चुकी है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार भी गैरसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित कराने से दूरी बनाई हुई है।साल 2022 का आखिरी शीतकालीन विधानसभा सत्र भी देहरादून स्थित विधानसभा सभा भवन में होने जा रहा है।

16 नवंबर को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में अंतिम मुहर लगाई जानी है। विधायी विभाग के अपर सचिव महेश कौशिवा ने 29 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक शीतकालीन सत्र आयोजन की पुष्टि की है।  उत्तराखंड का दुर्भाग्य ही है कि विधानसभा सत्र आयोजित करने से पहले पक्ष और विपक्ष के बीच तलवारें खींच जातीं हैं।

कहा कि गैरसैंण या देहरादून, विधानसभा सत्र कहां होगा इसपर हमेशा से ही विवाद बना रहता है।  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पर भी दसौनी ने सवाल उठाए हैं।उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर खंडूड़ी ने घोषणा की थी कि वह सभी मंत्रियों व विधायकों को गैंरसैंण लाएंगी पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button