राजस्थान में छिड़े राजनीतिक संग्राम के बीच सीएम अशोक गहलोत ने की सोनिया से मुलाकात, जानिए इसकी वजह
राजस्थान में तीन दिन पहले सीएम की कुर्सी के लिये मचे हंगामे के बाद सीएम अशोक गहलोत जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं और आज दोपहर बाद पहुंचेंगे।. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर में 2 बजे दिल्ली के लिए जयपुर से उड़ान भरेंगे.
कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे. प्रदेश की सियासी घटनाक्रम के बारे में वे अपना पक्ष रखेंगे. मौजूदा परिदृश्य में अभी तक यह तय नहीं है कि गहलोत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे या नहीं. वह कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
माना जा रहा है कि इसके साथ ही राजस्थान कांग्रेस में सीएम पद को लेकर मचा बवाल थम सकता है। कांग्रेस नेताओं की ओर से अशोक गहलोत को लगातार समझाया जा रहा है कि वह हाईकमान की बात को मान लें और सीएम पद का फैसला सोनिया गांधी पर ही छोड़ दें। सचिन पायलट भी अभी दिल्ली हैं. सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहा कि उनको नामांकन भरना चाहिए.मंत्रियों और विधायकों से मेल मुलाकात के दौरान सीएम ने उनके सामने फिर दोहराया था कि ‘मैं थां स्यू दूर नहीं हूं’.