कुकिंग आयल की मदद से करें अपने स्मार्ट फोन की स्क्रीन साफ़, यहाँ जानिए कैसे

अपना अच्छा स्टेटस दिखाने के लिए आजकल ज्यादातर लोग प्रीमियम फोन लेना चाहते हैं। जिनकी कीमत काफी महंगी होती है। लेकिन फ़ोन लेने के बाद उसे अच्छे से रखना भी जरूरी है, वरना वो जल्दी ख़राब हो सकता है और जल्दी पुराना भी दिखने लग सकता है।

 स्मार्टफोन को महीनों तक साफ नहीं करने पर स्क्रीन में धूल जम जाती है और फिर स्क्रैच दिखने लगते हैं जिससे फोन काफी ओल्ड दिखता है। कई फोन के स्क्रीन गार्ड या टेम्पर्ड ग्लास टूट जाने पर हम उसे हटा देते हैं.

जिसकी वजह से फोन की स्क्रीन पर ग्लू का निशान रह जाता है। कूकिंग ऑयल में एक लिंट-फ्री कपड़ा डुबोएं और धीरे-धीरे से ग्लू को हटाएं। इससे फ़ोन पर लगा ग्लू साफ़ हो जाएगा और आपका फोन चमकने लगेगा।

आजकल आपको मोबाइल की स्क्रीन को साफ करने वाला लिक्विड स्प्रे मिल जाएगा इससे आप अपने फोन की स्क्रीन और फोन को साफ़ कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button