क्रिस हिपकिंस बने न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री, कारमेल सेपुलोनी को उपप्रधानमंत्री का जिम्मा सौंपा

न्यूजीलैंड में क्रिस हिपकिंस ने नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने बीते दिनों इस्तीफा देने वाली जेसिंडा अर्डर्न की जगह ली है। उनके साथ कारमेल सेपुलोनी को देश के उपप्रधानमंत्री का जिम्मा सौंपा गया है।
 न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री रही जेसिंडा अर्डर्न ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री पद छोड़ने का एलान कर दुनिया को चौंका दिया था। उन्होंने कहा था कि वे प्रधानमंत्री पद के साथ न्याय नहीं कर पा रही हैं।
जेसिंडा अर्डर्न बुधवार सुबह प्रधानमंत्री के रूप में अंतिम बार संसद पहुंचीं और अपने पद से इस्तीफे का एलान किया। उनके इस्तीफे के बाद क्रिस हिपकिंस को औपचारिक रूप से न्यूजीलैंड का प्रधानमंत्री चुन लिया गया।

प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद क्रिस हिपकिंस ने देश के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ कारमेल सेपुलोनी को उपप्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गयी।  वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान उन्हें मंत्री के रूप में कोरोना से निपटने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

Related Articles

Back to top button