परिताला की ऊंची हनुमान मूर्ति पर लॉन्च होगी चिरंजीवी की ‘विश्वम्भरा’ की पहली झलक

मेगास्टार चिरंजीवी अपनी आगामी फिल्म ‘विश्वम्भरा’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर लगातार कोई न कोई अपडेट आती रहती हैं, जिससे प्रशंसकों का उत्साह फिल्म को लेकर और अधिक बढ़ जाता है। हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसे लेकर फैंस ने अपनी उत्सुकता जाहिर की थी। वहीं अब फिल्म की पहली झलक को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।
कब दिखेगी ‘विश्वम्भरा’ की पहली झलक
चिरंजीवी की आगामी फिल्म ‘विश्वम्भरा’ को लेकर सोशल मीडिया पर पहले सिंगल रिलीज को लेकर चर्चा हो रही है। 123 डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, फिल्म के सिंगल को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के पास परिताला में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची हनुमान मूर्ति पर लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च 12 अप्रैल, 2025 को हो सकता है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
फिल्म ‘विश्वम्भरा’
‘विश्वम्भरा’ को साउथ निर्देशक वशिष्ठ मल्लिडी ने तैयार किया है। ‘विश्वम्भरा’ एक सामाजिक-काल्पनिक फिल्म है, जो 24 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि, फिल्म की रिलीज को लेकर भी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। विश्वम्भर में चिरंजीवी के अलावा तृषा कृष्णन मुख्य किरदार में नजर आएंगी। वहीं कुणाल कपूर खलनायक की भूमिका में सभी का मनोरंजन करेंगे। यूवी क्रिएशन्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में चिरंजीवी और तृषा के अलावा आशिका रंगनाथ, ईशा चावला और बाकी कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे हैं। फिल्म का संगीत एमएम कीरवानी ने तैयार किया है।