चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना पर नहीं लगाईं बोली, जाने पूरा मामला

आईपीएल 2022 की नीलामी में सुरेश रैना को कोई खरीदार नहीं मिला। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी पर उनकी खुद की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली नहीं लगाई। यह दूसरा मौका है जब सुरेश रैना आईपीएल में नहीं खेलते हुए दिखाई देंगे।

इससे पहले 2020 में निजी कारणों के चलते उन्होंने अपना नाम वापस लिया था। रैना के नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद क्रिकेट के गलियारों में उनके साथ हुए इस बरताव को लेकर बातचीत होने लगी। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने भी रैना के अनसोल्ड रहने पर अपने विचार पेश किए। कांबली का कहना है कि रैना अच्छे फेयरवेल के हकदार हैं।

विनोद कांबली ने लिखा “सुरेश रैना जो चेन्नई के लिए खेलते थे और रन बनाने में अहम भूमिका निभाते थे वो इस बार अनसोल्ड रहे। हम इस लीग में उन्हें मिस करेंगे और वह एक अच्छी विदाई पाने का पात्र है। आईपीएल जरूरत धोनी और रैने के भाई-चारे को मिस करेगा। महान मित्रता बरकरार रहनी चाहिए। थाला और चिन्नाथला चेन्नई के लिए अपूरणीय है।”

Related Articles

Back to top button