शेफ बर्नथ ने शेयर किया अरबपति बिल गेट्स का रोटी बनाते हुए वीडियो, पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स के रोटियां बनाने का वीडियो काफी वायरल हो चुका है।  बिल गेट्स, शेफ ईटन बर्नथ के साथ है और चम्मच से आटा गूंथते दिख रहे हैं। वीडियो में गेट्स रोटियां भी बेलते हैं और फिर रोटी को घी के साथ चटकारे लेकर खाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया भी आई है। उनकी टिप्पणी भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है।मोदी ने गेट्स के रोटी बनाने की कोशिशों की तारीफ करते हुए कहा, “शानदार, भारत में बाजरे की भी काफी डिशेज हैं, जिन्हें आप बना सकते हैं।” अपने ट्वीट के जरिए पीएम ने माइक्रोसॉफ्ट संस्थापक को बाजरे की बढ़ती लोकप्रियता से अवगत कराने की कोशिश की है। इस ट्वीट में पीएम ने स्माइली इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। ईटन बर्नथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ” @बिल गेट्स और मैंने साथ में भारतीय रोटी बनाकर खूब मस्ती की। मैं अभी बिहार, भारत से वापस आया हूं, जहां मैं एक किसानों से मिला। मैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं और “दीदी की रसोई” कैंटीन की महिलाओं को भी, जिनकी बदौलत मैं रोटी बनाने में माहिर हो सका हूं।”

Related Articles

Back to top button