14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव, फटाफट करें चेक
वेडिंग सीजन में सोने और चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए बहुत ही जरूरी खबर है। लग्न के सीजन में पीली धातू के दाम में लगातार तेज रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भी सोने-चांदी के दामों में बड़ी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। लोगों के पास अभी सोना करीब 2300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 14200 प्रति किलो से भी सस्ता खरीददारी का बढ़ियां मौका है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना (Gold Price) 198 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के 53656 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 475 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़कर होकर 53656 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
इस तरह सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 198 महंगा होकर 53854 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 197 रुपया महंगा होकर 53638 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 181 रुपया महंगा होकर 49330 रुपये, ।
सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 14216 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।