CharDham Yatra 2023: कपाट खुलने का मुहूर्त हुआ तय, चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कपाट खुलने का मुहूर्त तय होने के बाद ही शुरू होगा। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है  चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सरकार ने इस साल ऑनलाइन पंजीकरण व टोकन की व्यवस्था अनिवार्य कर दी है।

जिसके तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल शुरू किया गया है।  अभी इस पर बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के लिए ही पंजीकरण किए जा सकते हैं।

पोर्टल पर गंगोत्री व यमुनोत्री धाम का विकल्प नहीं मिलने से श्रद्धालुओं में असमंजस का माहौल बना हुआ था। होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने भी इस पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि एक ओर सरकार ने तीर्थयात्रियों की संख्या तय करने का निर्णय लिया है।

गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण शुरू नहीं किए हैं। दोनों धामों के लिए कपाट खुलने का समय तय कर दिया जाएगा उसी के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button