सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने फ्लॉप हो रही बॉलीवुड फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी कहा ये…

प्रसून जोशी को हिंदी सिनेमा के बेहतरीन गीतकारों में से एक माना जाता है। भाषा पर उनकी पकड़ और बेबाक अंदाज के कारण उन्हें बहुत से लोग प्यार करते हैं।  सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने बॉलीवुड फिल्मों के लगातार पिटने पर अपनी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

 

फिल्मों के लगातार असफल होने को लेकर प्रसून का कहना है कि बॉलीवुड अपनी जड़ो को भूल गया है और इसी वजह से फिल्मों को लगातार असफलता का मुंह देखना पड़ना पड़ रहा है। इसी के साथ राइटर ने इंडस्ट्री के लोगों पर भड़कते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को इस बुरे कंडीशन से निकलना चाहिए न कि विक्टिम कार्ड खेलना चाहिए।

प्रसून जोशी ने एक मीडिया इंटरव्यू में बड़े बजट की फिल्मों के फ्लॉप होने पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि “फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को विक्टिम कार्ड न खेलकर इस बुरे दौर से निकलने का सोचना चाहिए। ”

इसी के साथ उन्होंने फिल्मों से दर्शकों के ना जुड़ने को लेकर भी कहा कि आज बालीवुड अब मुंबई तक ही सीमित रह गया है। आज कल की फिल्मों में एक किसान के किरदार को कैसे दिखाना है वो भी डायरेक्टर्स को नहीं पता होता है ”

Related Articles

Back to top button