सेना की नर्स को आईवीआर कॉल कर खुद को बताया CBI अफसर, डिजिटल अरेस्ट कर ऐसे ठगे 15 लाख

देहरादून:छुट्टी पर आईं सेना की एक नर्स को साइबर ठगों ने डिजिटल गिरफ्तार कर 15 लाख रुपये से ज्यादा ठग लिए। ठगों ने उन्हें इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पांस (आईवीआर) कॉल कर झांसे में लिया। डराया कि उनका मोबाइल नंबर नरेश गोयल फ्रॉड केस से जुड़ा है। लिहाजा उनके सारे नंबर बंद कर दिए जाएंगे।

वर्दी पहने एक ठग ने खुद को सीबीआई से बताते हुए रकम चेक से अपने खाते में जमा करा ली। अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने साइबर थाने में शिकायत देकर बताया, वह भारतीय सेना में नर्स हैं।
विज्ञापन

कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आई थीं। 17 अगस्त को उन्हें एक आईवीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि उनका नंबर बंद किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए नौ दबाएं। उन्होंने नौ नंबर दबाया तो एक व्यक्ति ने खुद को एयरटेल कंपनी का अधिकारी बताते हुए बात की।

बताया, उनकी आईडी पर 15 जुलाई को एक नंबर चालू हुआ है। यह नंबर गैर कानूनी गतिविधियों में जुड़ा है। एक एफआईआर होने की बात बताई गई। इसके कुछ देर बाद एक व्यक्ति जिसने वर्दी पहनी हुई थी, उसने खुद का नाम सीबीआई इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा बताया।

Related Articles

Back to top button