अमेठी में दलित लड़की की पिटाई , 3 आरोपियों के खिलाफ दर्ज केस
अमेठी में 16 साल की एक दलित लड़की की डंडों से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। इस वीडियो में लड़की को दो लड़के जमीन पर पैरों से कुचलते दिख रहे हैं।
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। गौरतलब है कि अमेठी से सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में एक लड़की को दो लड़के डंडों से पीटते और जमीन पर लिटाकर पैरों से कुचलते नज़र आ रहे हैं। वीडियो के बारे में जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़िता के पिता से सम्पर्क करके तहरीर ली और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है। मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के फुलवारी गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले सूरज सोनी के घर से कुछ दिनों पहले दो मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। कहा जा रहा है कि लड़की के साथ मारपीट इसी घटना को लेकर की गई!
अमेठी के डीएसपी अर्पित कपूर ने बताया कि तीन आरोपियों सूरज सोनी, शिवम और साकाल के खिलाफ पुलिस ने पाक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उन्हें पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
डीएसपी कपूर ने कहा कि पीड़िता संग्रामपुर पुलिस थाने के एक गांव की रहने वाली है। जबकि यह वारदात रायपुर फुलवारी कस्बे में हुई। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।