केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह, जाने पूरी खबर

पंजाब चुनाव से पहले बीजेपी संग गठबंधन का ऐलान कर चुके पंजाब लोक कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।

दोनों पार्टियों ने गठबंधन का ऐलान तो इसी माह किया है लेकिन अभी तक सीट बंटवारे को लेकर कोई पुख्ता योजना नहीं है। माना जा रहा है कि कैप्टन और शाह की इस मुलाकात में सीटों के बंटवारे पर चर्चा हो सकती है।

पंजाब विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं। बीजेपी अब तक राज्य में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ती आ रही थी। हालांकि, बीते साल कृषि कानूनों के मुद्दे पर यह गठबंधन टूट गया था। ऐसे में बीजेपी पंजाब में अपने संगठन को और मजबूत करने में जुटी हुई है। वहीं कैप्टन भी कांग्रेस से अलग होकर यह चुनाव लड़ रहे हैं।

इसी माह 17 तारीख को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात के बाद गठबंधन का ऐलान किया था। उस समय भी कैप्टन ने कहा था कि शेखावत के साथ सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई लेकिन कोई आखिरी फैसला नहीं हो पाया था।

शेखावत से मुलाकात के बाद कैप्टन ने कहा कि हम प्रत्येक सीट का अध्ययन करेंगे। जहां-जिसकी स्थिति मजबूत होगी, वहां उस दल को सीट मिलेगी। वहीं, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अब हम कह सकते हैं कि भाजपा कैप्टन की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। सीटों के बंटवारे का आधार क्या होगा, इसके बारे में सही समय पर सूचना दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button