टेस्ट मैच में चोटिल हुए Cameron Green की होगी सर्जरी, मुंबई इंडियंस के लिए होगी मुश्किल
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. उनकी सीधे हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लगी थी.
ग्रीन की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें इससे निजात पाने के लिए सर्जरी का सहारा लेना पड़ेगा. ग्रीन की उंगली में फैक्चर हुआ है. वहीं भारत के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ में उनकी उपलब्धता पर सलाव बना हुआ है.मिनी ऑक्शन में मुंबई ने उन्हें 17.5 करोड़ की भारी कीमत देकर खरीदा था.
ग्रीन अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही बाहर हो चुके हैं. उन्हें अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्किया की बॉउंसर ने चोटिल किया था, इसके बाद भी उन्होंने तीसरे दिन बल्लेबाज़ की और अर्धशतक लगाया था.
ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क भी अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे. उनके बाएं हाथ की बीच की उंगली में चोट लगी थी. स्टार्क की चोट को लेकर कहा जा रहा है.