Tata Motors के इस शेयर में इन्वेस्ट करने से आपको भी मिलेगा तगड़ा रिटर्न, देखी यहाँ
टाटा मोटर्स के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. टाटा ग्रुप ने टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ लाने का ऐलान किया है. उसके बाद से टाटा मोटर्स के शेयर तेजी से ऊपर चढ़े हैं.
स्टॉक 0.46 प्रतिशत बढ़कर 562.20 रुपये पर बंद हुआ. ये स्तर पिछले सत्र में छूए गए 576.50 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर से केवल 2.48 प्रतिशत नीचे था. पिछले तीन महीने में टाटा मोटर्स के शेयर ने अपने निवेशकों को 30 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. टाटा टेक्नोलॉजीज में टाटा मोटर्स की बड़ी हिस्सेदारी है.
निवेशकों को उम्मीद है कि टाटा टेक्नोलजीज में आईपीओ के जरिए टाटा मोटर्स अपनी हिस्सेदारी कम करेगी. इससे आटोमेकर कंपनी की बैलेंशीट और मजबूत होगी. टाटा मोटर्स के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.
टाटा टेक्नोलॉजीज बीते 19 साल में टाटा ग्रुप की पहली ऐसी कंपनी होगी, जिसका आईपीओ आएगा. इससे पहले 2004 में TCS के बाद से टाटा ग्रुप की किसी भी कंपनी की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री नहीं हुई है.