बजट 2023: संसद में बजट पेश होने से पहले 2 साल बाद फिर मनाई गई हलवा सेरेमनी

बजट 2023-24 के लिए हलवा सेरेमनी आज मनाई गई. 2 साल बाद फिर बजट तैयार करने से पहले हलवा सेरेमनी मनाई गई.  हलवे का स्वाद चखा. कोरोना के चलते हलवा सेरेमनी मनाने की परंपरा पर रोक लगा दी गई थी.

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में हलवा सेरेमनी आज मनाई जाएगी. बजट 2023 की तैयारियां पूरी होने के बाद हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है.

मीठी शुरुआत के तौर पर हलवा सेरेमनी एक परंपरागत बजट पूर्व कार्यक्रम है जिसे बजट की छपाई से पहले मनाया जाता रहा है. बजट बनाने की प्रक्रिया की समाप्ति के बाद मीठा खाकर बजट की छपाई को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाई जाती रही. वित्त मंत्री कढ़ाई को हिलाती हैं और अधिकारियों को हलवा परोसकर इसकी हरी झंडी दिखाई जाती है.

कहते हैं कि संसद में बजट पेश होने से पहले करीब 10 दिनों तक बजट से जुड़े वित्त मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में ही रहते हैं. जहां पूरी गोपनीयता रखी जाती है. यहां तक की उन्हें फोन करने की भी इजाजत नहीं होती है. सीसीटीवी का एक मजबूत नेटवर्क और जैमर उन्हें बाहरी संपर्क से काट कर रखता है.

Related Articles

Back to top button