BSNL ने लांच किया ये नया प्लान , रोज मिलेगा इतना ज्यादा डेटा
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने पूरे भारत में अपने प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए कुछ नए अनलिमिटेड प्लान लॉन्च किए हैं। BSNL ने दो प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं और एक पुराने प्रीपेड प्लान को रिवाइज किया है।
बीएसएनएल के ये प्लान जियो, एयरटेल और Vi को कड़ी टक्कर देंगे क्योंकि इन प्लान में कई जबरदस्त फायदे मिल रहे हैं। BSNL के इन प्लान के तहत यूजर्स डेटा और कॉलिंग के साथ ही कई बेनिफिट्स का लाभ भी उठा सकते हैं। BSNL के इन प्लान्स की कीमत 2,999 रुपये और 299 रुपये है। आइए जानते हैं इन प्लान से जुड़ी हर एक डिटेल:
BSNL ₹2999 प्लान: बीएसएनएल ने नए वार्षिक प्रीपेड मोबाइल प्लान वाउचर की कीमत ₹2999 है। इस प्लान के साथ डेली 3GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर ट्रू अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 मुफ्त एसएमएस मिलते हैं। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसके लिए 90 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दी जा रही है. जिसके बाद यूजर्स कुल 455 दिनों तक इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं।
BSNL 299 रुपये प्लान: 1 फरवरी 2022 यानी आज से कंपनी के एक और प्लान ने एंट्री मारी है जो 30 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसकी कीमत 299 रुपये है, इसमें भी रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 मुफ्त एसएमएस मिलेंगे।