BSNL ने लॉंच किया नया प्लान , 75 दिन वैलिडिटी के साथ मिलेगा इतना डेटा
टेलिकॉम कंपनियों ने हाल में अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा किया है। ऐसे में एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और रिलायंस जियो के यूजर्स को अब नए रिचार्ज के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ हैं।
वहीं, दूसरी तरफ सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने इसी बीच अपने एक नए प्रीपेड प्लान को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस प्रीपेड प्लान की कीमत 94 रुपये है और इसका नाम STV_94 है। बीएसएनएल का यह प्लान जियो के सस्ते प्लान्स को कड़ी टक्कर देता है। आइए जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में।
बीएसएनएल का यह स्पेशल टैरिफ वाउचर 75 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको 3जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में मिलने वाला यह डेटा बिना किसी डेली-डेटा लिमिट के आता है।
कॉलिंग के लिए कंपनी इस प्लान में 100 मिनट ऑफर कर रही है। कॉलिंग मिनट्स को बीएसएनएल के अलावा दूसरे नेटवर्क्स पर भी कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
फ्री कॉलिंग मिनट्स के खत्म होने के बाद यूजर्स को एक कॉल के लिए प्रति मिनट 30 पैसे देने होंगे। बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 60 दिन के लिए फ्री कॉलर ट्यून सर्विस भी मिलेगी। इसी तरह कंपनी एक 75 रुपये का भी प्लान ऑफर कर रही है।
इस प्लान में 50 दिन की वैलिडिटी और 2जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा ऑफर किया जा रहा है। कॉलिंग के लिए इस प्लान में भी आपको 100 मिनट्स मिलेंगे।