ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पिता पर दो महिलाओं ने लगाया ये बड़ा आरोप , जानकर उड़े लोगो के होश

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पिता पर दो महिलाओं ने उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वालों में एक महिला सांसद और दूसरी पत्रकार है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पिता स्टैनली जॉनसन पर दो महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। स्टैनली पर दोनों महिलाओं ने गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वालों में एक महिला कंजर्वेटिव सांसद है और दूसरी पत्रकार।

सांसद कैरोलिन नोक्स ने स्काई न्यूज को बताया कि जॉनसन ने 2003 में हुई टोरी पार्टी कॉन्फ्रेंस में गलत तरीके से छुआ था। वहीं, पत्रकार एलिबे रे ने स्टैनली पर 2019 में कन्जर्वेटिव पार्टी की कॉन्फ्रेंस के दौरान अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

न्यू स्टेट्समैन की पॉलिटिकल करेस्पॉन्टेंड एलिबे रे ने स्टैनली जॉनसन के खिलाफ ये आरोप कैरोलिन नोक्स के बयान सामने आने के बाद लगाए। उन्होंने कहा कि मैं नोक्स को धन्यवाद कहती हूं कि उन्होंने मुझे इस बात की हिम्मत दी कि मैं सच बोल सकूं।

नोक्स ने कहा कि उस वक्त मैं विरोध नहीं कर सकी थी लेकिन मैं समझती हूं कि आने वाली पीढ़ियों को ऐसा न सहना पड़े इसलिए मेरे जैसे उन लोगों का आवाज उठाना जरूरी है जिन्हें ऐसे अनुभव हुए हैं। हमें तय करना होगा कि हमें किस ओर जाना है।

वहीं, स्टैनली ने कैरोलिन नोक्स के आरोपों को लेकर कहा है कि मुझे कैरोलिन नोक्स या इस घटना के बारे में कुछ याद नहीं है। बता दें कि स्टैनली जॉनसन यूरोपीय संसद के पूर्व सदस्य रह चुके हैं और उन्हें कभी भी सांसद के तौर पर नहीं चुना गया है।

Related Articles

Back to top button