यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच ब्रज भूषण सिंह का बड़ा बयान-“एक भी साबित हुआ तो फांसी…”

यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ब्रज भूषण सिंह ने कहा कि अगर उन पर लगे आरोपों में से एक भी साबित हो जाता है तो वह फांसी के लिए तैयार हैं।

एक दिवसीय दौरे पर यहां आए रामनगर विधानसभा क्षेत्र के महादेवा सभागार में जनसभा को संबोधित करते हुए ब्रज भूषण सिंह ने कहा, ‘मैं गंगा में पदक फेंकने के लिए फांसी नहीं लूंगा, लेकिन यह जरूरी है कि एक भी आरोप मेरे खिलाफ साबित हो गया है, मुझे खुद फांसी दी जाएगी। मैं खुद को फांसी लगा लूंगा। ”

बृजभूषण ने कहा, ”ये पहलवान मेडल के बहाने गंगा में गए थे, लेकिन बृजभूषण सिंह मेडल के बहाने गंगा में नहीं लटकने वाले हैं।” यह सिर्फ एक इमोशनल ड्रामा है। सबूत हो तो पुलिस को दो और कोर्ट को दो। वह मुझे लटका देगा। तंज कसते हुए कहा कि कबीर दास ने कहा था कि यह कलयुग है, कुछ भी हो सकता है।

ओलंपिक में सात में से पांच पदक मेरे कार्यकाल में आए। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ को बर्खास्त करने की धमकी दी है। जिस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button