बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023: भारत की प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन को चुनना होगी सबसे बड़ी चुनौती

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा टेस्ट इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया शुरुआती दो मुकाबले पहले ही गंवा चुकी है.इस मैच से पहले उसके पास अपने प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन को चुनना सबसे बड़ी चुनौती होगी.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और जोस हेजलवुड चोट के चलते स्क्वाड से बाहर हो गए हैं. स्पिनर एश्टन एगर भी घरेलू टूर्नामेंट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं.

एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कप्तान पैट कमिंस भारत वापसी की टिकट तो बुक करा चुके हैं लेकिन वह कब तक लौंटेंग और तीसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इस पर स्थिति साफ नहीं है.

इंदौर में अब तक दो टेस्ट मैच हुए हैं. इन दो टेस्ट मैचों में स्पिनर्स का बोलबाला रहा है. यानी नागपुर और दिल्ली की तरह यहां भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने स्पिन गेंदबाजी का सामना सबसे ज्यादा मुश्किलें पैदा करेगा

Related Articles

Back to top button