अवैध प्रवासियों के विमान की अमृतसर में लैंडिंग पर रार, CM मान के बयान पर भाजपा-विपक्ष में ठनी
![](https://www.24x7indianews.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-288.png)
नई दिल्ली: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को भारत भेजने मामले में एक नया विवाद शुरू हो गया है। ये विवाद अवैध प्रवासियों के विमान के अमृतसर में उतारने को लेकर खड़ा हो गया, जहां पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आरोप लगाया कि आखिरकार अमेरिकी से भेजे जा रहे अवैध प्रवासियों का विमान पंजाब में क्यों उतारा जा रहा है, गुजरात और अंबाला में क्यों नहीं? साथ ही सीएम मान ने इसे पंजाब को बदनाम करने का साजिश करार दिया। सीएम मान के इस बयान पर देश में बयानबाजी तेज हो गई है। मामला अब भाजपा बनाम विपक्ष हो गया है और दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहीं है।
सीएम मान के समर्थन में आईं प्रियंका चतुर्वेदी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों को अमृतसर लाने वाले विमानों पर दिए गए बयान पर शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि भगवंत मान बिलकुल सही हैं। पहले विमान में जिन अप्रवासियों को अमानवीय परिस्थितियों में वापस लाया गया, उनमें ज्यादातर लोग गुजरात के थे।
उन्होंने कहा कि उस विमान को गुजरात में उतरना चाहिए था, लेकिन वह अमृतसर में उतरा, ताकि यह दिखाया जा सके कि सभी अवैध अप्रवासी पंजाब से हैं और पंजाब ही आर्थिक संकट में फंसा हुआ राज्य है। साथ ही प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि अगर सरकार एजेंटों पर कड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रही है, तो यह सरकार की विफलता है।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दी प्रतिक्रिया
अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर आने वाली उड़ानों के बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये विमान पंजाब में क्यों उतर रहे हैं? आप किस संदेश की कोशिश कर रहे हैं? क्या यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि अमेरिका में आने वाला हर अवैध अप्रवासी पंजाब से है?