भाजपाई उड़ा रहे यातायात नियमों की धज्जियां, बिना हेलमेट निकाली बाइक रैली, विधायक-जिलाध्यक्ष भी रहे

अलीगढ़: प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा निकाली जा रही बाइक रैलियों में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। 10 अप्रैल को टप्पल में निकली रैली में विधायक, जिलाध्यक्ष सहित कई दिग्गज शामिल हुए। सभी बिना हेलमेट बाइकों सहित रैली में शामिल हुए। यह आयोजन भाजयुमो की ओर से किया जा रहा है।
टप्पल में बाइक रैली कमालपुर मोड़ से प्रारंभ होकर जट्टारी और टप्पल होते हुए स्यारौल मोड़ पर संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष चौ. कृष्णपाल सिंह, खैर विधायक सुरेंद्र दिलेर और कोयला मंत्रालय की निदेशक चौ. शशि सिंह ने रैली का शुभारंभ किया। आयोजन में यात्रा संयोजक भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रमेंद्र पाल सिंह गुड्डू, यश चौधरी, कन्हैया चौधरी, अखिलेश शर्मा, मानू चौधरी, मोहित चौधरी, आकाश चौधरी, सुदामा शर्मा, कल्लन चौधरी, पीयूष, मोहित लोधी, आशीष बघेल आदि मौजूद रहे। सभी बिना हेलमेट के थे।