अभिनेता राजेश पुरी और अरुण बख्शी से बिजनौर पुलिस ने साधा संपर्क, दोनों ने किया ये खुलासा
बिजनौर; अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल अपहरण कांड में कार्रवाई चल रही है। अब तक पांच आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। वहीं बिजनौर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए अभिनेता राजेश पुरी और अरुण बख्शी से संपर्क साध लिया है। राजेश पुरी ने पुलिस से कहा कि उनका भी अपहरण हुआ था। मगर आरोपियों के खिलाफ शिकायत करेंगे या नहीं, यह साफ नहीं किया।
बिजनौर के गिरोह ने फिल्मी दुनिया के कई कलाकारों का अपहरण करके उनसे फिरौती वसूली। कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण का केस मेरठ पुलिस के पास है, जबकि बिजनौर पुलिस अभिनेता मुश्ताक खान केस में कार्रवाई कर रही है। बिजनौर पुलिस मुश्ताक खान अपहरण कांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, बाकी पांच की तलाश की जा रही है।
यह गिरोह इसी अंदाज में तीन महीने पहले अभिनेता राजेश पुरी का अपहरण कर चुका था। इसकी जांच को आगे बढ़ाने के लिए एएसपी सिटी संजीव वाजेपयी ने राजेश पुरी से फोन पर बात की। एएसपी सिटी ने उनसे वारदात की जानकारी ली और कहा कि वे अपनी शिकायत को बिजनौर पुलिस के पास भेज दें।
राजेश पुरी ने एएसपी सिटी से कहा कि उनका अपहरण हुआ था, आरोपी उन्हें मेरठ तक लेकर आए थे। हालांकि फिरौती वसूलने की बात पर राजेश पुरी ने कोई जवाब नहीं दिया। इनके अलावा बिजनौर पुलिस ने अभिनेता अरुण बख्शी से भी फोन पर बात की। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे दो बार बिजनौर आ चुके हैं, एक कार्यक्रम में युवाओं को सम्मानित किया गया था। हालांकि इन्होंने अपहरण की बात को नहीं स्वीकारा।
बता दें कि तीन महीना पहले एक इंटरव्यू में अभिनेता राजेश पुरी ने बताया कि एक इवेंट के नाम पर उन्हें 8 सितंबर को दिल्ली बुलाया गया। आरोपियों ने फ्लाइट का टिकट भी बुक कराया और इवेंट में शामिल होने की फीस का कुछ एडवांस गूगल पे किया। दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव किया। इसके बाद गाड़ी एक शिकंजी प्वाइंट पर पहुंची, जहां पहले से खड़ी बिना नंबर की गाड़ी में उन्हें बैठा लिया गया। इसके बाद गाड़ी यमुना को पार करते हुए मेरठ की तरफ बढ़ी। मेरठ से दस किलोमीटर पहले आरोपियों ने उन्हें एक ढाबे पर खाना खिलाया और नाटकीय घटनाक्रम के बीच वापस दिल्ली बॉर्डर छोड़ दिया। सूत्र बतातें हैं कि उनसे भी वसूली हो चुकी थी।
राजेश पुरी की सलाह पर नहीं किया गौर और अभिनेता होते रहे शिकार
सितंबर के महीने में अभिनेता राजेश पुरी का अपहरण हो चुका था। इसका जिक्र उन्होंने इंटरव्यू में करते हुए नए कलाकारों और अन्य अभिनेताओं को अलर्ट किया था। उन्होंने सलाह दी कि किसी इवेंट की बुकिंग में जाने से पहले पूरी जांच पड़ताल कर लें। मगर उनकी सलाह पर किसी ने गौर नहीं किया। यही वजह रही कि उनके बाद मुश्ताक खान और फिर सुनील पाल गिरोह के चंगुल में फंसते चले गए। इतना ही नहीं अभिनेता शक्ति कपूर के अपहरण और वसूली की योजना भी थी। मगर उन्होंने अपनी फीस ज्यादा बता दी।