नीट पीजी की काउंसलिंग में हुआ बदलाव, MBBS अभ्यर्थियों के लिए आई बड़ी खबर
नीट पीजी की काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को मॉपअप राउंड में भी फ्री एग्जिट की सुविधा मिलेगी और वे सीट भी अपग्रेड करा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई में आए आदेश के बाद एचएनबी मेडिकल विवि ने साइट पर इसके दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।
कुलपति प्रोफेसर हेमचंद्र पांडेय और कुलसचिव प्रोफेसर एमके पंत के अनुसार, फिलहाल मॉपअप राउंड चल रहा है। मॉपअप राउंड तीन दिन बढ़ाने की राहत भी दी गई। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विजय जुयाल ने बताया कि जो अभ्यर्थी सीट छोड़ना चाहते हैं,।
इस बार शुल्क निर्धारण, महिला आरक्षण के कारण नीट पीजी की काउंसलिंग देरी से शुरू हुई। ऐसे में एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने पहले और दूसरे चरण की बजाए दोनों ही चरण मिलाकर मुख्य चरण आयोजित किया।