बड़ी खबर: भारतीय नागरिक और छात्रों के लिए केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, कनाडा में संभलकर रहें…
विदेश मंत्रालय ने कनाडा में भारतीय नागरिकों और भारत के छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कनाडा में सांप्रदायिक हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी आई है।
भारत ने कनाडा जाने वाले अपने छात्रों को हेट क्राइम के चलते सावधान और सतर्क रहने की चेतावनी दी है. भारत ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों में “तेजी से बढ़ोतरी” हुई है.ऐसे में भारतीय नागरिकों और कनाडा की यात्रा करने वाले भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और सतर्क रहें।
भारत की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपोक्त घटनाओं के मद्देनज़र भारतीय नागिरकों और छात्रों से कनाडा में यात्रा और पढ़ाई के दौरान चौकन्ना और सावधान रहने की अपील की जाती है. विदेश मंत्रालय ने हेट क्राइम के मामलों को और कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों पर कनाडा के अधिकारियों के साथ बात की है.