सोना-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, फटाफट चेक करें ताज़ा रेट

शादियों का सीजन शुरू होने में केवल दो दिन बचे हैं। 14 अप्रैल को खरमास खत्म हो रहा है और इसके बाद शहनाइयां गूंजनी शुरू हो जाएंगी। चांदी की कीमतों ने जहां शोर मचाना शुरू कर दिया है।

 आज सोना-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सोना आज मंगलवार के बंद भाव 60390 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 358 रुपये महंगा होकर 60748 रुपये पर खुला। चांदी 949 रुपये की प्रति किलो की छलांग लगाकर 75365 रुपये पर पहुंच गई है।

सोना पांच अप्रैल के 60977 रुपये के ऑल टाइम हाई से अब केवल 229 रुपये सस्ता रह गया है।  4 अप्रैल को एमसीएक्स पर गोल्ड 61145 का एक नया ऑल टाइम हाई बनाया था। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं।

अजय केडिया ने बताया कि फेडरल रिजर्व की उम्मीदों के बीच अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से चांदी की कीमतें आज 76000 के स्तर पर पहुंच गई। कीमती धातु को मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में अपनी स्थिति से भी समर्थन मिला बुधवार को नई उपभोक्ता मूल्य सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले महीनों में तेजी से बढ़ सकता है।

Related Articles

Back to top button