सपा को लगा बड़ा झटका , बीजेपी मे शामिल हुए ये नेता

सात दिसंबर को होने वाली अखिलेश-जयंत की रैली से ठीक पहले भाजपा ने सपा, रालोद के साथ बसपा को बड़ा झटका दिया है। लंबे समय तक सपा की समाजवादी राजनीति से जुड़े गोपाल अग्रवाल, चौ.चरण सिंह विवि से जुड़े अमरोहा के जिला पंचायत सदस्य डा.सोरन सिंह समेत दर्जन भर नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। सभी को उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा, भाजपा की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

मेरठ के वरिष्ठ सपा नेता रहे गोपाल अग्रवाल पार्टी में उपेक्षित चल रहे थे। गत दिनों आप के मंच पर भी देखे गये, लेकिन उन्होंने लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

इनके साथ ही विवि से जुड़े रालोद छात्र सभा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.सोरन सिंह, बुलन्दशहर के अनूपशहर के चेयरमैन बृजेश शर्मा, एमएलसी प्रत्याशी अर्चना शर्मा, गाजियाबाद के खिलाड़ी विपनेश चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के पुत्र अमरीश त्यागी, पूर्व आईएएस चंद्र प्रकाश समेत 11 नेताओं, बुद्धिजीवियों ने भाजपा का दामन थाम लियाको भाजपा में शामिल किया गया।

Related Articles

Back to top button