मेरठ में ड्रग माफिया पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों संपत्ति कुर्क

मेरठ पुलिस ने बुधवार को ड्रग माफिया तस्‍लीम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। तस्‍लीम की डेढ़ करोड़ रुपए की आलीशान कोठी और कई अन्‍य सम्‍पत्तियां कुर्क कर ली गई हैं। पुलिस ने गैंगस्‍टर एक्‍ट के तहत यह ऐक्‍शन लिया है।

बुधवार की सुबह-सुबह लालकुर्ती थाने की पुलिस लिसाड़ी गेट स्थित शानदार गार्डन स्थित तस्‍लीम के आवास पर पहुंची। इसके बाद संपत्ति को जब्‍त करने की कार्रवाई शुरू की गई। बताया जा रहा है कि ड्रग माफिया ने चरस और ड्रग्‍स की कमाई से यह शानदार घर बनाया था। लालकुर्ती पुलिस ने गैंगस्‍टर 14-ए के तहत कार्रवाई करने के लिए तस्‍लीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कुर्की की कार्रवाई के दौरान मौके पर काफी भीड़ इक्‍ट्ठा हो गई थी जिसे पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया।

बता दें कि कुख्‍यात तस्‍लीम को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन उसकी पत्‍नी और बेटा अब भी फरार है। दोनों पर इनाम घोषित करने की पुलिस की तैयारी है।

कुख्‍यात तस्‍लीम ने वेस्‍ट यूपी से दिल्‍ली एनसीआर तक नशे का काला कारोबार खड़ा किया था। बताते हैं कि चरस, स्‍मैक, अफीम और हेरोइन की बड़ी खेप छिपाने में माहिर कुख्‍यात तस्‍लीम ने इस धंधे से करोड़ों की कमाई की। उसका धंधा 18 सालों से बदस्‍तूर आगे बढ़ रहा था। इसमें उसकी पत्‍नी भी साझीदार थी। एक समय पर 25 गुर्गे तस्‍लीम के लिए काम करते थे।

 

Related Articles

Back to top button