ऋषभ पंत की कप्तानी पर बोले भुवनेश्वर कुमार, कहा पंत एक युवा कप्तान हैं और…

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम इंडिया की नजरें सीरीज में मेहमान टीम की बराबरी करने पर होगी। दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से पटखनी देकर 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। भारत की इस हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी की जमकर आलोचना हुई थी।

रोहित शर्मा की अगुवाई में साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया था, मगर यह सलामी बल्लेबाज चोटिल होने की वजह से बाहर हो गया जिसके बाद पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली। अपने पहले ही मैच में पंत को हार का सामना करना पड़ा और टीम 211 रनों को डिफेंड नहीं कर पाई। इस दौरान क्रिकेट दिग्गजों ने पंत के बॉलिंग रोटेशन पर कई सवाल खड़े किए थे, मगर अब भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे टी20 से पहले पंत का बचाव किया है।मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भुवी ने कहा “ऋषभ पंत एक युवा कप्तान हैं और यह उनका पहला ही मैच था। यह सभी के साथ होता है। मुझे यकीन है कि वह अगले मैचों में बेहतर करने की कोशिश करेंगे। यह टीम पर निर्भर करता है कि कप्तान कैसा दिखता है। हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की, वह हर फैसला लेता है और अगर विकेट मिलती है तो हर फैसले की तारीफ करता है लेकिन फैसला टीम के हित में नहीं जाता तो लोग आलोचना करते हैं। मुझे लगता है यह गेंदबाजी टीम पर निर्भर करता है कि कप्तान कैसा दिखता है। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।”

Related Articles

Back to top button