भूपेश बघेल सरकार की डिप्टी सेक्रेटरी पर गिरी गाज, ED ने किया अरेस्ट
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के शीर्ष नौकरशाहों में शामिल सौम्या चौरसिया को ईडी ने अरेस्ट कर लिया है। छत्तीसगढ़ के खनन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में एजेंसी ने गिरफ्तार किया है।
जून में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस रेड में हवाला रैकेट से मिले 100 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। हवाला लेनदेन के जरिए बिना बैंक ट्रांजेक्शन के कैश को ठिकाने लगाने का आरोप लगा था।
सौम्या के घर छापे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया था। छत्तीसगढ़ के भिलाई में जन्मीं सौम्या चौरसिया को बहुत से लोग आईएएस अधिकारी समझते हैं,। सीएम भूपेश बघेल की करीबी होने के चलते उच्च पदों पर रही हैं। इससे पहले वह कई जिलों में एसडीएम के पद पर कार्य कर चुकी हैं।