पुलिस की हिरासत मे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर , वजह जानकर चौक जाएंगे आप

मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर राजनीतिक सरगर्मी के बाद अब अन्य पिछड़ा वर्ग के संगठन सक्रिय हो गए हैं और आज आंदोलन के ऐलान पर पुलिस ने शहर की नाकेबंदी की। इसके बाद भी प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं पुलिस ने रविवार सुबह एयरपोर्ट से भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण को हिरासत में ले लिया। गौरतलब है कि चंद्रशेखर ने ट्वीट किया था कि बहुजनों की एकता को मजबूत करने और ओबीसी समाज के अधिकारों के लिये चल रहे महाआंदोलन में शामिल होने कल भोपाल आ रहा हूं।

ओबीसी आरक्षण पर विभिन्न संगठनों ने आंदोलन की घोषणा के बाद शनिवार से ही भोपाल में लोग आने शुरू हो गए थे जिनमें से कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था। मगर इसके बाद भी कई लोग भोपाल के विभिन्न क्षेत्र में एकत्रित हो गए।

इनमें से कई लोग छोटे-छोटे समूह में सीएम हाउस के सामने पहुंच गए। तख्तियां लिए ये आंदोलनकारी जब वहां पहुंचे तो जमकर नारेबाजी हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में नही थे और इसके बाद भी आंदोलनकारी पूर्व घोषित अपने कार्यक्रम के अनुसार सीएम हाउस में जमा हुए। पुलिस की घेराबंदी को तोड़ते हुए ये लोग सीएम हाउस के प्रवेश द्वार तक पहुंच गए और वहां फिर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।

पंचायत चुनाव में आरक्षण खत्म किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राजनीतिक दल इसको लेकर एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं लेकिन अब अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के संगठन सामने आ गए हैं।

ओबीसी महासभा सहित अन्य संगठनों ने रविवार को आंदोलन का ऐलान किया था जिसे प्रशासन और पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के लिए आंदोलनकारियों को 107 के नोटिस जारी किए थे औऱ शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गई थी।

Related Articles

Back to top button