50 के दशक की सबसे ग्लैमरस हीरोइन बेगम पारा, भंसाली की इस फिल्म से की थी वापसी

बेगम पारा की आज यानी 9 दिसंबर को डेथ एनिवर्सरी है। बेगम पारा का असली नाम था जुबैदा उल हक। बेगम पारा ने आखिरी बार साल 2007 में आई अभिनेत्री सोनम कपूर की फिल्म ‘सांवरिया’ में काम किया था। ये उनकी आखिरी फिल्म थी। 9 दिसंबर, 2008 में बेगम पारा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। बेगम पारा को 50 के दशक की ग्लैमरस अदाकाराओं में से एक हैं, जिस दौर में अदाकाराएं स्कर्ट पहनने और रोमांटिक सीन करने से कतराती थीं, उस दौर में बेगम पारा ने की दिलकिश अदाओं के साथ बोल्ड फोटोशूट करवाया था।

फिल्म ‘मुगल ए आजम’ करने किया इनकार
अभिनेत्री बेगम पारा ने फिल्म ‘मुगल ए आजम’ करने से इनकार कर दिया था। इस फिल्म में उन्हें ‘बहार’ का किरदार मिला था। बेगम पारा को लगा कि अगर वे ये किरदार करेंगी तो उनकी छवि खराब हो जाएगी। इस किरदार को फिल्म में ‘निगार सुल्ताना’ ने निभाया था।

नासिर खान से हुई शादी
बेगम पारा ने 1958 में नासिर खान से शादी की थी। नासिर खान से शादी के बाद बेगम पारा ने एक्टिंग छोड़ दी थी। इसके बाद ही उन्हें बोल्ड अंदाज के लिए याद किया जाता है। नासिर खान एक्टर दिलीप कुमार के छोटे भाई थे।

फिल्म ‘चांद’ में पहली बार नजर आईं बेगम पारा
बेगम पारा ने साल 1944 में आई फिल्म ‘चांद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म की शूटिंग प्रभात स्टूडियो, पुणे में हुई। फिल्म में प्रेम अदीब बतौर अभिनेता थे और सितारा देवी ने इसमें वैम्प का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने उन दिनों काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

पति की मौत के बाद पाकिस्तान चली गईं थीं पारा
साल 1974 में पति नासिर की मौत के बाद बेगम पारा 2 साल के लिए पाकिस्तान अपने परिवार के पास चली गईं। बाद में वे भारत लौट आईं और संजय लीला भंसाली के कहने पर उन्होंने फिर से एक्टिंग की ओर रुख किया और वे सांवरिया फिल्म का हिस्सा भी रहीं।

‘सांवरिया’ में निभाई सोनम की दादी की भूमिका
साल 2007 में आई फिल्म ‘सांवरिया’ का हिस्सा रहीं थीं। बेगम पारा ने इस फिल्म में सोनम कपूर की दादी की भूमिका निभाई थी। फिल्म में सोनम कपूर के किरदार का नाम ‘सकीना’ था, और उनकी दादी का नाम ‘नबीला’।

Related Articles

Back to top button