Nothing Phone 2 के लांच होने से पहले डालिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर
Nothing Phone 2 की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक हो गई है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि, यह अपकमिंग स्मार्टफोन कई दमदार फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ दस्कत दे सकता है।
आपको बता दें, अभी कुछ दिन पहले कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नथिंग फोन 2 का पोस्टर जारी किया था। जिसमें इस फोन की एक झलक दिखाई गई थी। इस नए फोन को कंपनी 45,000 रुपये से अधिक की कीमत रके साथ पेश कर सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
गौरतलब है कि, कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन के पोस्टर को जारी करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज के चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स को इस फोन में में 12 GB रैम और 256 GB तक स्टोरेज भी मिल सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसे 5000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।