जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले आज होगी एलजी की अध्यक्षता में बैठक, तैयारियों की करेंगे समीक्षा

जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले होने वाली बैठकों की तैयारी की समीक्षा के लिए बुधवार को एलजी की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक में उपराज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री समेत दिल्ली के मंत्री भी शामिल होंगे।

एलजी की अगुवाई में सड़कों के नवीनीकरण, खासतौर पर आईजीआई एयरपोर्ट, रिंग रोड और रेडियल सड़कें, यमुना बैंक पर बांसेरा की स्थापना के साथ साथ नजफगढ़ नाला, असोला भाटी माइंस और रोशन आरा उद्यान सहित जल निकायों का कायाकल्प शामिल है।

बैठक एलजी कार्यालय में दिन में 11 बजे होगी। भारत ने आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर को G-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी और भारतीय अध्यक्षता की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम – एक पृथ्वी, एक परिवार,एक भविष्य ‘ के रूप में पहले ही सामने आ गई थी।

सम्मेलन के मद्देनजर एलजी कार्यालय की ओर से शहर की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के लिहाज से कई कार्यक्रमों को अंजाम दिया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के तहत ही कई सड़कों को चमकाया जाना है। पीएम ने उस बैठक में सभी से अंतर्राष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने का आग्रह किया था।

Related Articles

Back to top button