धनतेरस के पहले सोने-चांदी की कीमत में आज फिर गिरावट जारी, यहाँ चेक करें नया रेट

धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है.  त्योहारी सीजन में अभी से ही सर्राफा बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. चांदी भी 500 रुपये लुढ़ककर 55,300 रुपये प्रति किलो आ गई है। भारत में आज सोने की कीमतें इस महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।

एमसीएक्स पर सोने का भाव 50,320 प्रति 10 ग्राम रहा चांदी का वायदा भाव 56,542 रुपये प्रति किलोग्राम था। धनतेरस 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा। विश्लेषकों का कहना है कि धनतेरस से पहले कीमतों में गिरावट भारत में खुदरा मांग बढ़ सकती है।इसके साथ ही बताएं आपको कि 18 कैरेट पर 750 लिखा रहेगा, 21 कैरेट पर 875, 23 कैरेट पर 958 और 24 कैरेट सोने के पर 999 लिखा रहता है.

अगले सप्ताह से शुरू होने वाले धनतेरस और दिवाली सहित त्योहारों के कारण अक्टूबर से दिसंबर के दौरान भारत में सोने के गहनों, सिक्कों और छड़ों की मांग चरम पर होती है।सोना को बेहद खास कमोडिटी माना जाता है. ऐसे में आजकल फेक ज्वैलरी की मार्केट में धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है.

इसे लेकर ISO  ने लोगों को सोना खरीदने से पहले हॉलमार्क जरूर चेक करने की सलाह दे रहे हैं. बताएं आपको कि हॉलमार्क के जरिए आप असली और नकली सोने के बीच का फर्क कर पाएंगे. महामारी का असर अब बिल्कुल खत्म हो गया है। वैश्विक बाजारों में सोना 0.1% बढ़कर 1,652.23 डॉलर प्रति औंस हो गया। हाजिर चांदी 0.2% बढ़कर 18.7181 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Related Articles

Back to top button