धनतेरस और दिवाली से पहले सोने के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी, मुंबई से लखनऊ तक ये रहा रेट
सोने और चांदी की खरीदारी करने के लिए आजकल आपको शानदार मौका मिल रहा है क्योंकि इन दोनों ही कीमती मेटल्स के दाम लगातार नीचे आ रहे हैं इस बीच आज एकबार फिर सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है।आज सोना 91 रुपये की दर से सस्ता हुआ है.
चांदी की कीमत में 462 रुपये की तेजी देखी जा रही है। इसके बाद सोना 51000 रुपये से नीचे और चांदी 56000 रुपये के करीब बिक रही है। सोना दिसंबर वायदा आज 424 रुपये या 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 50,481 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है.सोना ऑलटाइम हाई से करीब 5800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 23800 रुपये प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता मिल रही है।
चांदी दिसंबर वायदा 861 रुपये या 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 56,464 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिल रही है. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना 91 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50339 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 8 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50430 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।