रिलायंस के इस शेयर की खरीद से पहले जानिए आखिर होगा फायदा या नुकसान

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएस) को लेकर विदेशी ब्रोकरेज जेफरीज ने एक नया नोट जारी किया है। जेफरीज के इस नोट में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) को सितंबर तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग के लिए सभी जरूरी मंजूरी मिल जानी चाहिए।

ब्रोक्रेज ने कहा है कि जेएफएस तुरंत उधार गतिविधियां शुरू करेगा और एसेट मैनेजमेंट, जीवन बीमा और जनरल इंश्योरेंस के लिए रेग्युलेटरी से अप्रूवल लेगा। अप्रूवल में 12-18 महीने लगने की उम्मीद है।

जेफरीज ने 1 अप्रैल को कहा, “अध्यक्ष और सीईओ आईसीआईसीआई बैंक के लीडर रह चुके हैं। उनका आक्रामक रुख कंज्यूमर लोन और पेमेंट विंडोज को प्रभावित कर सकता है। हम आरआईएल के लिए एसओटीपी को बढ़ाकर 3,100 रुपये कर देते हैं।

रिलांयस के शेयर सोमवार को 2331.05 रुपये पर बंद हुए थे। इसका 52 हफ्ते का हाई 2856.15 रुपये अैर लो 2180 रुपये है। इस साल अब तक इस स्टॉक में 9.51 प्रतिशत की गिरावट आई है। जबकि, पिछले एक साल में यह 12.49 प्रतिशत गिरा है।

Related Articles

Back to top button