Mahindra & Mahindra की स्कॉर्पियो क्लासिक खरीदने से पहले जरुर जान ले इसके फीचर्स व मूल्य

 महिंद्रा एंड महिंद्रा की पावरफुल एसयूवी स्कॉर्पियो के अपडेटेड मॉडल 2022 स्कॉर्पियो क्लासिक को इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जो कि स्कॉर्पियो क्लासिक एस और स्कॉर्पियो क्लासिक एस11 हैं।इससे पहले लॉन्च हुई स्कॉर्पियो एन को ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया और इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गई.

इसके बाद यह देखना दिलचस्प है कि स्कॉर्पियो क्लासिक को ग्राहकों की कैसी प्रतिक्रिया मिलती है.महिंद्रा ने कुछ दिनों पहले नई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी भी लॉन्च की है, जो कि अपने लुक और फीचर्स से लोगों को दीवाना बना रही है।

अगस्त की सेल की तो कंपनी ने कुल 59,049 यूनिट्स सेल करने में कामयाबी हासिल की. वहीं स्कॉर्पियो क्लासिक की 7000 से ज्यादा यूनिट्स इस दौरान बिकीं. 59,049 यूनिट्स में से 29,516 यूनिट्स UV यानी यूटिलिटी व्हीकल्स की सेल हुईं.

आज हम आपको 5 अहम पॉइंट्स में स्कॉर्पियो क्लासिक के लुक-फीचर्स, इंजन-पावर और माइलेज के साथ ही बुकिंग और डिलीवरी डिटेल्स के बारे में बताएंगे। इस एसयूवी को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। 2022 स्कॉर्पियो क्लासिक की माइलेज 15 kmpl तक की है।

Related Articles

Back to top button