बीसीसीआई फैंस के बीच आज करेगा आईपीएल के शेड्यूल की घोषणा, देखें अपडेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो टेस्ट सीरीज के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल के शेड्यूल जारी करने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से इस शेड्यूल की घोषणा स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा। बीसीसीआई वूमेंस आईपीएल को मार्च आखिर तक खत्म कर देना चाहेगी। आपको बात दे, वूमेंस आईपीएल का फाइनल 26 मार्च को खेला जाना है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से महिला आईपीएल के अंत और पुरुष आईपीएल के शुरुआत के बीच मे एक हफ्ते का समय लिया जाएगा। ताकि मैदान को महिला आईपीएल से पुरुष आईपीएल के लिए नए सिरे से सजाया सवारा जा सके।
बीसीसीआई वूमेंस आईपीएल के पहले सीजन को काफी ग्रैन्ड बनाने की कोशिश कर रही है। महिला आईपीएल का शुरुआत 4 मार्च से डीवाई स्टेडियम मे होनी है वहीं इस सीजन का फाइनल ब्रेबॉर्न स्टेडियम मे होना है। कुल 25 लीग मैच और 2 प्लेऑफ़ खेला जाएगा जो पूरे 23 दिन चलेंगे। इस आईपीएल के पहले सीजन मे 4 मैच डबल हेडर होंगे। जिसमे एक दिन मे दो लीग मैच खेले जाएंगे।