बराक ओबामा की मनोरंजन जगत में हुई धमाकेदार एंट्री, पूर्व राष्ट्रपति को मिला एमी पुरस्कार
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की हॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री हुई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को नेटफ्लिक्स की वृत्तचित्र श्रृंखला ”अवर ग्रेट नेशनल पार्क्स” में आवाज देने के सर्वश्रेष्ठ नैरेटर का एमी पुरस्कार प्रदान किया गया।
नोबल शांति पुरस्कार सहित लगभग सभी बड़े पुरस्कारों से सम्मानित बराक ओबामा ने हॉलीवुड में एंट्री के साथ ही टेलीविजन जगत की प्रतिष्ठित एमी अवॉर्ड को जीत लिया है. बराक ओबामा अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपति हैं जिन्हें एमी पुरस्कार से नवाजा गया है।
इससे पहले ड्वाइट डी आइजनहावर को वर्ष 1956 में विशेष एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।इससे पहले ओबामा को उनकी दो किताबों के ऑडियो संस्करण के लिए ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। टेलीविजन अकादमी ने बराक ओबामा को उनकी नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली डॉक्यूमेंटरी सीरीज “ऑवर ग्रेट नेशनल पार्क्स” में नैरेशन (कथा का वर्णन सुनाने वाले) देने के लिए एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया है.