नेपाल में टीवी चैनल खोलेंगे बाबा रामदेव , शुरू हुई ये तैयारी
योग गुरु बाबा रामदेव नेपाल में टीवी चैनल खोलने की तैयारी में लगे हुए हैं। रिपोर्ट बताती है कि रामदेव 18 नवंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे जहां उन्होंने अपने पतंजलि आयुर्वेद समूह के दो टेलीविजन चैनल लॉन्च करने की तैयारी का निरीक्षण किया है।
टीवी चैनल के साथ ही वह नेपाल में अन्य व्यापार परियोजनाओं का निरीक्षण करने भी पहुंचे थे। नेपाल के पतंजलि योगपीठ के अधिकारियों ने कहा कि रामदेव के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर उनके करीबी सहयोगी आचार्य बाल कृष्ण भी हैं। रामदेव शुक्रवार को टीवी चैनल- आस्था नेपाल टीवी और पतंजलि नेपाल टीवी लॉन्च करेंगे। इस मौके पर नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के भी रहने की उम्मीद है।
कार्यक्रम में पतंजलि के कर्मचारियों के आवास पतंजलि सेवा सदन और स्वदेशी समृद्धि कार्ड का उद्घाटन किया जाएगा। यात्रा के दौरान, रामदेव समूह द्वारा विकसित की जा रही एक परियोजना का निरीक्षण करने के लिए पश्चिमी नेपाल के स्यांगजा भी जाएंगे।