उत्तराखंड में पारा चढ़ने के साथ ही जंगलों में बढ़ने लगी आग की घटनाएं , वन विभाग का अलर्ट

उत्तराखंड में पारा चढ़ने के साथ ही जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। चिंता की बात है कि वनाग्नि की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। चम्पावत में शुक्रवार को जंगल की आग डीएम आवास ऑफिसर्स कॉलोनी तक पहुंच गई। इससे पूरी कॉलोनी और कलक्ट्रेट में अफरा-तफरी फैल गई। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने आग पर काबू पाया।

रेंजर हेमचन्द्र गहतोड़ी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे डीएम आवास के नजदीक के जंगल में आग लग गई। इसके कुछ देर बाद ही कलक्ट्रेट से करीब दो किमी दूर स्थित डुंगरासेठी का जंगल भी आग से धधक उठा। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे और करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया।

लेकिन तब तक दोनों ही स्थानों में एक हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र जलकर खाक हो चुका था। लेकिन डीएम आवास, ऑफिसर्स कॉलोनी में आग से कोई नुकसान नहीं हुआ। रेंजर ने बताया कि दोनों स्थानों में एक हेक्टेयर से अधिक जंगल को नुकसान पहुंचने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button