अरविंद केजरीवाल ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर कसा तंज , कहा इतिहास में ऐसे पहले सीएम होंगे जो…
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब में इन दिनों आक्रामक चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हैं। बुधवार को जालंधर में तिरंगा यात्रा निकालने वाले अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसा।
उन्होंने कहा कि चन्नी दुनिया के इतिहास में ऐसे पहले सीएम होंगे, जो बाथरूम में भी लोगों मिलते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं टीवी में चन्नी साहब का इंटरव्यू सुन रहा था, इंटरव्यू में कहते हैं कि मैं 24 घंटे जनता से मिलता रहता हूं। मेरे ड्राइंग रूम, बरांदे में लोग बैठे रहते हैं, बाथरूम में जाता हूं वहां मेरे साथ लोग आते हैं और मैं वहां भी लोगों से मिलता रहता हूं।’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दुनिया के इतिहास में ऐसा पहला CM होगा जो बाथरूम में भी लोगों से मिलता रहता है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सीएम चन्नी कहते हैं मैं तो 24 घंटे लोगों से मिलता रहता हूं। मैं तो 24 घंटे लोगों से मिलता रहता हूं।
मैं ड्राइंग रूम में जाता हूं तो वहां लोग मिलते हैं। बरामदे में भी लोग बैठे रहते हैं और बाथरूम में जाता हूं तो वहां भी लोग मेरे साथ आते हैं और वहां भी लोगों से मिलता रहता हूं। यही नहीं टीवी वाले ने उनसे पूछा कि एनआरआई का क्या हाल है तो उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी स्थिति है। मैं तो खुद ही एनआरआई हूं। पहले गांव में रहता था और अब मैं शहर आ गया हूं। इसलिए पिंड वाले मुझे एनआरआई कहते हैं।’
इससे पहले भी दिल्ली के सीएम कई बार चन्नी पर तंज कस चुके हैं। अपने पिछले दौरे में उन्होंने चन्नी पर तंज कसते हुए कहा था कि पंजाब में एक नकली अरविंद केजरीवाल घूम रहा है। मैं जो भी ऐलान यहां करके जाता हूं, उसके बाद भी वह भी उसी की नकल करके घोषणा कर देता है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि लेकिन असली तो मैं ही हूं। फ्री बिजली समेत कई अन्य सुविधाओं के ऐलान को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सीएम चन्नी पर नकल करनेका आरोप लगाया था। गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल काफी वक्त दे रहे हैं और माना जा रहा है कि इस बार वह कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।