पायल पहनने से क्या आपके पैर में भी हो रहे हैं काले निशान तो आजमाएं ये उपाए

हिलाओं को पायल पहनने का शौक होता है क्योंकि यह न केवल पैरों की खूबसूरती निखारती है, बल्कि आजकल यह एक फैशन भी बन चुकी है।

 कई बार पैरों को खूबसूरत बनाने वाली ये चांदी की पायल पसीने और धूल मिट्टी के संपर्क में आने के कारण आपके पैरों पर भद्दे निशान भी बन जाते हैं। जी हाँ और ऐसा सर्दियों के मौसम में सबसे अधिक होता है

शुगर स्क्रब लगाएं- पैरों में शुगर स्क्रब लगा सकती है। बाजार में शुगर स्क्रब आसानी से मिल सकते हैं लेकिन आप इसे घर पर भी बना सकती है। इसको बनाने के लिए एक कटोरी में 2 छोटे चम्मच चीनी, 4 छोटे जैतून तेज मिलाए।  आप हफ्ते में 2-3 बार स्क्रबिंग करें करें।

खीरा से बनाएं पैक- खीरा एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है।  एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच खीरे का पेस्ट, 2 छोटे चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इसको प्रभावित जगह पर हल्के से मसाज करते हुए लगाएं। अब पैक को 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।

नींबू का रस और गुलाबजल- नींबू से स्किन पर पड़े दाग-धब्बे दूर होते हैं। आप एक नींबू का टुकड़ा लेकर उसपर गुलाब जल की कुछ बूंदें डालें। 5-7 मिनट तक रगड़ें। अब एक कटोरी में दोनों चीजें बराबर मात्रा मिलाएं।

 

Related Articles

Back to top button