चॉकलेट क्या आपकी हेल्थ के लिए हैं फायदेमंद या हानिकारक ?
चॉकलेट और शुगर के लवर्स की कमी नहीं है. वजन बढ़ने, डायबिटीज या फिर दूसरी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के खतरे को जानने के बावजूद लोग ऐसे शुगरी प्रोडक्ट्स के आदी होते हैं.
शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं पर इसका ज्यादा सेवन नुकसान भी पहुंचाता है. क्या आप ज्यादा चॉकलेट खाने या शुगर की आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं. 50 ग्राम चॉकलेट में 26 ग्राम शुगर होती है. हमें दिन में सिर्फ 10 से 40 ग्राम चॉकलेट खानी चाहिए .
वह भी डार्क चॉकलेट हो तो बेस्ट रहता है. चॉकलेट या शुगर की आदत को इन तरीकों से करें बाय चॉकलेट को बिल्कुल न खाना भी सही नहीं है. कम खाने के लिए हाई क्वालिटी की चॉकलेट को चूज करें जिसमें कोकोआ की मात्रा ज्यादा हो.एक्सपर्ट्स कहते हैं कि मिल्क चॉकलेट की जगह हमेशा डार्क चॉकलेट को खाएं.
इसे हेल्थ के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. चॉकलेट को खाने की क्रेविंग हो रही है तो इस बात पर फोकस करें कि आज आपने कितने फ्रूट्स का सेवन किया है. इसी दौरान आप फल खाते हैं तो इससे आप चॉकलेट की ओवरईटिंग से बच जाएंगे.