जूनियर रिसर्च फेलो के पदो पर निकली नौकरी , आज ही करे आवेदन
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) पदों के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 06 दिसंबर 2021 से निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के रिक्त पदों की कुल संख्या 11 हैं, इनमें से 4 फिजिक्स, 3 केमिस्ट्री, 3 इलेक्ट्रॉनिक्स और 1 पद मकैनिकल का है. इन पदों पर सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 31,000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा. इस फेलोशिप की अवधि 2 साल की होगी.
जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के लिए कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है. SC/St/PH कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी. ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल तक की छूट दी जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है. आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दिए गए पदों के अनुसार 06 से 08 दिसंबर 2021 तक वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं. यह वॉक-इन-इंटरव्यू डिफेंस लेबोरेटरी, रतनदा पैलेस, जोधपुर-342 011 (राजस्थान) में होगा.