ट्रेनी के पदों पर निकली नौकरी , जल्द करे आवेदन

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआईएल) ने विभिन्न कैटेगरी में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 225 पदों पर भर्ती निकाली है। मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रुमेंटेशन और सिविल इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2022 है। एप्लीकेशन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि भी 28 अप्रैल है।

वैकेंसी डिटेल
मैकनिकल -87
केमिकल – 49
इलेक्ट्रिकल-31
इलेक्ट्रॉनिक्स-13
इंस्ट्रि्यूमेंटेशन – 12
सिविल – 13

शैक्षणिक योग्यता
उपरोक्त 6 इंजीनियरिंग विषयों में से किसी एक में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई / बीटेक / बी एससी (इंजीनियरिंग) / 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमटेक कोर्स। संस्थान AICTE या UGC से मान्यता प्राप्त हो।
एवं गेट ( GATE ) 2020, गेट 2021 या गेट 2022 का मान्य स्कोर।

अधिकतम आयु सीमा – 26 वर्ष । आयु की गणना 28 अप्रैल 2022 से होगी। ओबीसी को तीन वर्ष और एससी, एसटी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन 
अभ्यर्थियों को चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू 13 जून से 25 जून 2022 के बीच आयोजित होंगे।

ट्रेनिंग के दौरान सैलरी – 55,000 रुपये प्रति माह
ट्रेनिंग के बाद लेवल-10 का ग्रेड होगा। पे-मैट्रिक्स – Rs.56,100 रुपये।

उम्मीदवारों को GATE 2020, GATE 2021 व GATE 2022 के स्कोर के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।  1:12 अनुपात में उम्मीदवार बुलाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button