नायब तहसीलदार के पदो पर निकली नौकरी , बिना देरी के करे आवेदन
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 ( Chhattisgarh CGPSC PCS Notification 2021 ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य के विभिन्न विभागों में 171 अहम वैकेंसी भरी जाएंगी।
इसमें सबसे ज्यादा डीएसपी के 30 पद हैं। डिप्टी कलेक्टर के 15 पद हैं। फाइनेंस ऑफिसर के 10 और सहायक संचालक भू अभिलेख के 10, नायब तहसीलदार के 30 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर 1 दिसंबर से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2021 है।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
डीएसपी के लिए 21 से 28 साल। अन्य पदों के लिए 21 से 30 साल। राज्य के नागरिकों के लिए आयु सीमा 21 से 35 साल तय की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के आरक्षण प्राप्त उम्मीदवार 45 साल की आयु तक आवेदन कर सकते हैं।