टेक्नीशियन के पदों पर निकली नौकरी , ऐसे करे आवेदन

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए  योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य अभ्यर्थाी आईओसीएल की वेबसाइट  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईओसीएल अप्रेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 है। आईओसीएल के इस भर्ती अभियान से कुल 570 पदों को भरा जाएगा।

आईओसीएल की इस भर्ती में प्रत्येक राज्य में लागू आरक्षण नीति के अनुसार अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ भी मिलेगा। आगे देखिए आवेदन शर्तें व अन्य विवरण-

आईओसीएल की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता व अन्य शर्तों के लिए यहां दिया जा रहा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया:
योग्य अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट में 100 प्रश्न होंगे और समय 90 मिनट का मिलेगा। परीक्षा में पूछे गए प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी दो भाषाओं में हो सकते हैं।

आईओसीएल की अप्रेंटिस भर्ती 2022 में चयन  सिर्फ 12 महीने के अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए होगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि खुद को ट्रेड अप्रेंटिस के तौर पर रिजनल डायरेक्टोरेट अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (RDAT) में रजिस्ट्रेशन करा लें या टेक्नीशियन अप्रेंटिस के तौर पर बीओएटी में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।

Related Articles

Back to top button